बदायूं: बिसौली के बाद अब खैरपुर में गिरी डिवाइस, ग्रामीणों में हड़कंप

बदायूं, अमृत विचार। बिसौली क्षेत्र में एक मौसम यंत्र डिवाइस गिरने के बाद अब क्षेत्र के गांव खैरपुरा में एक डिवाइस गिरी है, जिससे गांव के लोग घबरा गए। रविवार को गांव के बाहर एक खेत में सुबह को एक गुब्बारे के साथ डिवाइस गुब्बारा फूटने पर जमीन पर गिर गई। डिवाइस में लाल पीली बत्ती जल रही थी। रविवार को अलख सुबह ग्रामीण खेतों की ओर गये तो खेत में पड़ी डिवाइस पर नजर गई, जिससे वह लोग घबरा गये और आनन फानन मे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना पर दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुंच गई, और फील्ड यूनिट को भी मौक़े पर ही बुला लिया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर डिवाइस को कब्जे मे ले लिया। डिवाइस पर मेड इन कोरिया लिखा था। इस संबंध मे फील्ड यूनिट टीम ने बताया की यह डिवाइस मौसम विभाग की भी हो सकती है। इसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जायेगा, तब स्थिति स्पष्ट होगी ।
ये भी पढ़ें- बदायूं: राहुल भारती बोले- डिप्टी सीएम का बयान बच्चे के बात करने जैसा