मुरादाबाद: आजम खां के बेटे की उम्र निर्धारण मामले में पूरी हुई बहस, 24 को अगली सुनवाई

मामले में फैसला जल्द आने की उम्मीद बढ़ी

मुरादाबाद: आजम खां के बेटे की उम्र निर्धारण मामले में पूरी हुई बहस, 24 को अगली सुनवाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम की उम्र निर्धारण के संबंध में चल रही सुनवाई पूरी हो गई। शनिवार को जिला जज की अदालत में अब्दुल्ला आजम की उम्र पर बहस पूरी हुई है। अब अगली सुनवाई के लिए न्यायालय ने 24 जनवरी निर्धारित कर दी है। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को उम्मीद बढ़ गई है कि अब इस मामले में फैसला जल्द होने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के मामले में जिला न्यायालय से रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट भेजी जाएगी। चूंकि जिला अदालत सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रकरण की सुनवाई कर रहा है। दरअसल, जनवरी 2008 में छजलैट में हुए बवाल में पूर्व मंत्री आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई थी। इस आदेश के खिलाफ अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर दी थी। इसमें उन्होंने तर्क दिया था कि जब छजलैट का मामला हुआ तो वह उस समय नाबालिग थे। 

ऐसे में यदि उनके मामले में कोई वाद था तो उसे किशोर न्यायालय में सुना जाना चाहिए था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने मुरादाबाद जिला जज को सुनवाई कर अब्दुल्ला आजम की उम्र का निर्धारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। शनिवार को भी उनके मामले में पेशी लगी थी। डीजीसी नितिन गुप्ता, एडीजीसी संजीव अग्रवाल व मोहन लाल विश्नोई के मुताबिक, न्यायालय में अभियोजन व बचाव पक्ष की ओर से बहस हुई। कोर्ट में लखनऊ नगर निगम व केजीएमयू के डॉक्टरों के दस्तावेज व गवाही को लेकर बहस हुई। बचाव पक्ष के लिए सुप्रीम कोर्ट से आए अधिवक्ता जुबैर खान, रामपुर से विनोद शर्मा और दिनेश चंद पाठक ने बहस की। आधे घंटे तक चली बहस के बाद अदालत ने अब अगली कार्रवाई के लिए 24 जनवरी की तारीख निर्धारित की है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : आईएफटीएम के छात्र पर फायर झोंकने में तीन पर एफआईआर

ताजा समाचार

लखनऊ : ई-रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने जेवर व नकदी चुराये, CCTV Cameras में घटना कैद
Kannauj: RTE में अंधेरनगरी; कक्षा एक के बच्चे को किया फेल, बिना फीस वाले बच्चों को बिठा रहे अलग, समाज कल्याण मंत्री के पास पहुंचीं शिकायतें
लखनऊ : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस से सब्जीमंडी में अभद्रता, एक को शांति भंग में भेजा जेल, कई चिह्नित
Chitrakoot: भाजपा नेता के बेटे से मारपीट का आरोप, थाने में हंगामा, एसआई और एक पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, एएसपी को सौंपी गई जांच
पीलीभीत: दरोगा ने लड़की से कार में की गंदी बात ! प्रेमी के साथ भागी युवती की थी बरामद
फरेब का जाल : पहले युवती से की दोस्ती, फिर शारीरिक शोषण कर छीने दस्तावेज और वेतन