सीएम योगी का ऐलान- एक फरवरी को श्रीरामलला विराजमान का दर्शन-पूजन करेगा मंत्रिपरिषद

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संग उत्तर प्रदेश के सभी मंत्री और जनप्रतिनिधि आगामी एक फरवरी को श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर में विराजमान रामलला के दरबार में माथा टेकेंगे। सीएम योगी शुक्रवार को अयोध्या भ्रमण के दौरान खुद यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि श्रीरामलला विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य समारोह के उपरांत अगले माह एक फरवरी को प्रदेश सरकार के सभी मंत्री एक साथ श्रीरामलला का दर्शन-पूजन करने का पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।
मुख्यमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अलौकिक बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि श्रीरामलला के बालरूप विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में देश-विदेश से अतिथियों का आगमन हो रहा है। समारोह में सभी प्रांतों से संत, धर्माचार्य, गणमान्य लोगों की उपस्थिति होगी। इस अवसर पर सहभागिता करने आ रहे अति विशिष्ट जनों की सुरक्षा व सम्मान के पुख्ता इंतजाम कर लिए जाएं। हर वीवीआईपी के साथ एक लाइजनिंग अधिकारी की तैनाती की जाए।
यह भी पढ़ें:-बहराइच को नीति आयोग से पुरस्कार स्वरूप मिला 3 करोड़ रुपये, इस राशि से जिले में बढ़ेंगी जन सुविधाएं