यूपी हर जिले से निकलेंगे स्टार्टअप और इनोवेशन, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की है ये तैयारी

यूपी हर जिले से निकलेंगे स्टार्टअप और इनोवेशन, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की है ये तैयारी

अमृत विचार लखनऊ: अब उत्तर प्रदेश के हर जिले से स्टार्टअप निकलेंगे तो इनोवेशन भी होगा। इसके लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय तेजी से कदम बढ़ा रहा है। विश्वविद्यालय अपने संबद्ध सभी संस्थानों में इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित कराने में लगा है। इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया जा रहा है। संबद्ध संस्थानों के निदेशकों और प्राचार्यों के साथ अब तक कई चक्रों में इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बैठकें हो चुकी हैं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में इनोवेशन हब को सभी संस्थानों में सेंटर स्थापित कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके लिए जोनवार इनोवशन हब की टीम संस्थानों के प्रतिनिधियों से संवाद कर रही है।

मार्च तक सभी संस्थानों में सेंटर स्थापित करने का है लक्ष्य

सभी सम्बद्ध संस्थानों में इन्क्युबेशन सेंटर मार्च तक स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है। सेंटर स्थापना के लिए स्टार्टअप पॉलिसी 2020 के साथ ही सरकार की ओर से चलायी जा रही योजानओं की जानकारी भी दी जा रही है। वहीं, सेंटर की स्थापना के बाद क्या फायदे होंगे इसको भी बैठकों में बताया जा रहा है।

नये आइडिया को करेंगे नर्चर

संस्थानों में स्थापित इन्क्युबेशन सेंटर अपने छात्रों के साथ ही ऐसे स्थानीय लोगों की तलाश करेंगे जिनके पास कोई नया आइडिया हो। ऐसे लोगों को सेंटर में न केवल सहयोग दिया जाएगा बल्कि उन्हें वित्तीय सहायता के साथ ही उनकी ब्रांडिंग भी की जाएगी। साथ ही विभिन्न मंचों पर उनके प्रोडक्ट को प्रस्तुत करने का भी अवसर दिया जाएगा। विशेषज्ञ भी प्रोडक्ट को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। जिससे कि स्टार्टअप बाजार में स्थापित हो सके। इससे छात्र आत्म निर्भर बनेंगे और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

ये भी पढ़े:- प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को दहलाने वाले थे खालिस्तानी आतंकी, 3 की गिरफ्तारी के बाद आंतकी पन्नू ने दी CM योगी को उड़ाने की धमकी