बरेली: अंग्रेजी बीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की वोकेशनल परीक्षा आज

बरेली: अंग्रेजी बीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की वोकेशनल परीक्षा आज

बरेली, अमृत विचार: बरेली कॉलेज ने बीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की फंक्शनल इंग्लिश की वोकेशनल पाठ्यक्रम की लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि निर्धारित की है। जिसमें प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को कोरोना, ऑनलाइन ट्रांजक्शन और ऑनलाइन एजुकेशन पर असाइनमेंट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

अंग्रेजी विभाग प्रभारी प्रो. ज्योति अग्रवाल ने बताया कि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 जनवरी को सुबह 10:30 बजे होगी। इसके साथ ही छात्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए असाइनमेंट भी जमा करने होंगे। असाइनमेंट के टॉपिक स्ट्रेटजिक फॉर डेवलपिंग स्पीकिंग स्किल्स, रोल ऑफ लिसेनिंग इन कम्युनिकेशन और इंपारटेंस ऑफ कन्वरसेशन इंग्लिश इन पब्लिक प्लेस विद रिफरेंस टू बैंक हैं। टॉपिक में शब्द 500 से 600 होने चाहिए।

इसके अलावा बीए प्रथम सेमेस्टर की फंक्शनल इंग्लिश की परीक्षा 19 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे होगी। इसमें असाइनमेंट के टॉपिक छात्रों से कोरोना मरीज और डॉक्टर के बीच फोन पर बातचीत, बैंक मैनेजर और खाताधारक के बीच ऑनलाइन ट्रांजक्शन के दौरान नेटवर्क प्रॉब्लम, साथी के साथ ऑनलाइन शिक्षा पर बातचीत, क्लासमेट के साथ कैरियर चुनने के विषय पर निर्धारित किए गए हैं। छात्रों को 400-500 शब्दों में लिखना होगा। असाइनमेंट हाथ से लिखा होना चाहिए और प्लॉस्टिक कवर नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें - बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बनेगा वर्किंग वूमेन हॉस्टल, यूजीसी के निर्देशों के तहत जल्द ही जमीन की तलाश कर भेजी जाएगी रिपोर्ट