हल्द्वानी: ओपीडी चालू, बिलिंग काउंटर बंद कर गायब हुए कर्मचारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। बेस अस्पताल में बुधवार को आधे दिन ओपीडी हुई, लेकिन बिलिंग काउंटर पर बैठे कर्मचारी समय से पहले ही काउंटर बंद कर गायब हो गए। इससे कई मरीजों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
बेस अस्पताल शहर का प्रमुख अस्पताल है, जिसमें रोजाना 900 से अधिक मरीज दूरदराज के क्षेत्रों से इलाज कराने आते हैं। बुधवार को गुरु गोविंद जयंती पर सार्वजनिक अवकाश के चलते अस्पताल में आधे दिन ओपीडी हुई। सबसे ज्यादा मरीजों की भीड़ अस्थि रोग ओपीडी में रही। सुबह 9 बजे से ओपीडी के बाहर मरीजों की कतार लगनी शुरू हो गई थी।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक ओपीडी के बाहर मरीज खड़े रहे। हाथ-पैर में दर्द की समस्या लेकर आए मरीजों को चिकित्सक ने एक्सरे कराने की सलाह दी। वहीं जिन मरीजों के हाथ-पैर में फैक्चर था उन्हें प्लास्टर कराने को कहा। लेकिन जैसे ही मरीज बिलिंग काउंटर पर पहुंचे तो वहां लगे नोटिस को देख उनके होश उड़ गए। जिसमें लिखा था कि '17 जनवरी को अस्पताल 11.30 बजे तक रहेगा' और 'खून जांच केवल 1.30 बजे तक होगी'। ऐसे में मरीजों को अस्पताल से मायूस होकर घर लौटना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी हाथ-पैर में फैक्चर के मरीजों को उठानी पड़ी।
अवकाश के चलते आधे दिन ओपीडी हुई। बिलिंग काउंटर समय से पहले बंद होने के जानकारी नहीं है, इसके बारे में पता किया जाएगा। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
- डॉ. केके पांडे, प्रभारी पीएमएस बेस अस्पताल