Football : ब्रिसन फर्नांडिज के गोल से एफसी गोवा ने हासिल की दूसरी जीत

Football : ब्रिसन फर्नांडिज के गोल से एफसी गोवा ने हासिल की दूसरी जीत

भुवनेश्वर। ब्रिसन फर्नांडिज के ‘इंजुरी टाइम’ में किये गये गोल की बदौलत एफसी गोवा ने बुधवार को यहां सुपर कप के ग्रुप डी मैच में बेंगलुरु एफसी को 1-0 से शिकस्त देकर प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत हासिल की। 

इस हार से पिछले सत्र के फाइनल में पहुंची बेंगलुरु की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है जबकि एफसी गोवा दो मैच में छह अंक से तालिका में मजबूत स्थिति में है। गोवा के लिए इंजुरी टाइम में फर्नांडिज ने 90+4वें मिनट में मोहम्मद नेमिल के क्रास को हेडर से गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी जबकि बेंगलुरु का कप का सपना टूट गया। 

ये भी पढ़ें:- R Praggnanandhaa: प्रज्ञानानंद ने वर्ल्ड चैम्पियन ड‍िंग लीरेन को धूल चटाई, सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई