बाजपुर: आढ़ती के कार्यालय में घुसकर युवकों ने लाठी-डंडों से किया हमला

बाजपुर: आढ़ती के कार्यालय में घुसकर युवकों ने लाठी-डंडों से किया हमला

बाजपुर, अमृत विचार। आढ़ती के कार्यालय में घुसकर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी हासिल की। साथ ही सीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से व्यापारियों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।

रामराज रोड निवासी कार्तिक गोयल पुत्र संजय कुमार गोयल ने पुलिस को बताया कि अनाज मंडी बाजपुर में एसएस ट्रैडर्स के नाम से आढ़त की दुकान है। मंगलवार की सायं करीब साढ़े पांच बजे वह अपनी दुकान के अंदर बैठा था। आरोप है कि तभी 6-7 अनजान युवक जबरन दुकान में घुस गए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों से हमलावर हो गए तथा उसकी बेरहमी से पिटाई की।

बाद में हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। वहीं घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई।

साथ ही सीसीटीवी में मारपीट करते दिख रहे युवकों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस घटना से व्यापारियों में भी खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग, नगराध्यक्ष गणेश राय खुल्लर आदि ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की तथा कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है। नगराध्यक्ष गणेश खुल्लर ने कहा कि इस तरह दुकान के कार्यालय में घुसकर मारपीट करने से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा होने लगी है।