रुद्रपुर: तीन माह की गर्भवती प्रभा मौत प्रकरण में हत्या का आरोप

रुद्रपुर: तीन माह की गर्भवती प्रभा मौत प्रकरण में हत्या का आरोप

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में तीन माह की गर्भवती नवविवाहिता प्रभा मौत प्रकरण में परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया। मृतका के पिता का आरोप था कि दहेज नहीं देने पर बेटी को मार कर लटका दिया गया। पुलिस ने आरोपी दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं परिजन तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं।

बताते चलें कि मूलरूप से शरीफ नगर बहेड़ी यूपी निवासी नुक्ता प्रसाद ने अपनी 24 साल की बेटी प्रभा की शादी एक साल पहले शिव नगर थाना ट्रांजिट कैंप निवासी मोहन कुमार के साथ की थी। शादी के कुछ माह तक सब कुछ ठीक रहा। मगर मंगलवार की देर शाम दंपत्ति में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और थोड़ी देर बाद देखा तो प्रभा फंदे पर लटकी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के पिता नुक्ता प्रसाद का कहना था कि उसकी बेटी तीन माह की गर्भवती थी और दामाद बार-बार बेटी पर दहेज लाने का दबाव बना रहा था। जिसकी सूचना बेटी ने अपनी मां को दी थी। पत्नी जब तक रुद्रपुर पहुंचती बेटी की हत्या कर लटका दिया गया। मृतका के पिता ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। उधर, पुलिस ने मृतक के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आईपीएस प्रशिक्षु एवं सीओ सदर निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। यदि कोई शिकायती पत्र आता है तो पुलिस आरोपों की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

ताजा समाचार

अजब प्रेम की गजब कहानी: अब गोपाल की हुई गीता, विवाहित जोड़ा अपने-अपने जीवनसाथी और बच्चों को छोड़ रचाई दूसरी शादी
UP Weather: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, लखनऊ में हुई बारिश तो बहराइच में पड़े ओले, पढ़िए IMD का ताजा अपडेट
यूपी के इन शहरों में सपाई पर हुई बड़ी कार्रवाई, पायल किन्नर, जूही सिंह और सुमैया राणा समेत कई के खिलाफ मामला दर्ज
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने कांग्रेस को बताया अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद, किया यह बड़ा दावा
10 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी आर्य समाज की स्थापना
Kannauj: आतिशबाजी गोदाम में विस्फोट से थर्राया इलाका, गेंहू की फसल जलकर खाक