बरेली: खरमास समाप्त मगर मई और जून में नहीं कोई मुहूर्त, गुरु और शुक्र के उदय होन पर जुलाई में शुभ मुहूर्त

बरेली: खरमास समाप्त मगर मई और जून में नहीं कोई मुहूर्त, गुरु और शुक्र के उदय होन पर जुलाई में शुभ मुहूर्त

बरेली, अमृत विचार: मकर संक्रांति के साथ खरमास समाप्त हो गया है, सभी मांगलिक कार्य संपन्न होंगे, लेकिन इस बार मई और जून में मांगलिक कार्यों के लिए कोई मुहूर्त नहीं है। ज्योतिषाचार्य रमाकांत दीक्षित के अनुसार वैवाहिक और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ ग्रह शुक्र और गुरु का उदय होना सबसे महत्वपूर्ण माना गया है, लेकिन मई और जून में यह दोनों ग्रह अस्त होंगे। इसलिए इन महीनों में मांगलिक कार्यों के लिए कोई मुहूर्त नहीं है। इससे पहले वर्ष 2000 में भी ऐसा मुहूर्त बना था, जब दो माह तक कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं था।

29 दिन की फरवरी में 19 वैवाहिक मुहूर्त: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस बार फरवरी में सर्वाधिक 19 वैवाहिक मुहूर्त हैं। दिसंबर तक कुल 48 शुभ मुहूर्त हैं। इस बार गुरु और शुक्र ग्रह 29 अप्रैल को ही अस्त हो जाएंगे। 3 जून को गुरु और 28 जून को शुक्र के उदय होने के बाद जुलाई में विवाह मुहूर्त की शुरुआत होगी। 15 जुलाई तक चतुर्मास लगने तक रहेगी।

इन तिथियों में मुहूर्त: 17, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी, 1, 2, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 फरवरी, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 18, 19, 20, 21, 22 अप्रैल, 9, 11, 12, 13 और 14 जुलाई।

ये भी पढ़ें - बरेली: अर्थी बनाकर अयोध्या की ओर बढ़े, पुलिस ने कर दिया लाठीचार्ज, राम जन्मभूमि आंदोलन को याद कर भावुक हो गए पूरन लाल प्रजापति