सीमा पार से हथियारों की तस्करी मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, राणा समेत 4 अन्य लोगों पर दायर किया आरोपपत्र

DEMO IMAGE
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज(मंगलवार) पंजाब में ड्रोन के माध्यम से हथियारों की सीमा पार तस्करी से संबंधितमामले में 'नामित व्यक्तिगत आतंकवादी' लखबीर सिंह रोडे उर्फ बाबा और रणजोत उर्फ राणा सहित पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।
बता दें, पंजाब के सीमावर्ती इलाके डेरा बाबा नानक, बटाला के गांव बगताना बोहरवाला में एक श्मशान घाट से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद बरामद होने के मामले में आज एनआईए विशेष अदालत, मोहाली, पंजाब में आरोप पत्र दायर किया गया। 24 मार्च 2023 को जब्ती में पांच ग्लॉक पिस्तौल, 10 मैगजीन और जिंदा कारतूस (9 एमएम) शामिल थे।
जांच में पता चला है कि मलकीत, तन्ना और पा रहमत अली उर्फ मियां, लखबीर सिंह रोडे उर्फ बाबा और रणजोत सिंह राणा के साथ सीधे संपर्क में थे। जांच के अनुसार, तस्करी किए गए हथियार अन्य धर्मों के व्यक्तियों की लक्षित हत्याओं में उपयोग करने और केएलएफ/आईएसवाईएफ के लिए धन जुटाने के लिए जबरन वसूली के लिए थे। पूरी साजिश का उद्देश्य मीडिया में हलचल पैदा करना भी था, जिसका अंतिम उद्देश्य भारत में भय और आतंक का माहौल बनाना था।
यह भी पढ़ें- SC ने यूपी सरकार को दिया निर्देश, कहा- सुनिश्चित करे कि मुख्तार अंसारी को किसी अप्रत्याशित स्थिति से नहीं गुजरना पड़े