बहराइच: फुटवियर की दुकान में लगी भीषण आग, बाजार में मची अफरा-तफरी

मोतीपुर/बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत मेही पुरवा के जरही रोड स्थित फुटवियर की दुकान में अज्ञात कारणों से मंगलवार दोपहर में आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
बहराइच:
— amrit vichar (@amritvicharlko) January 16, 2024
फुटवियर की दुकान में लगी भीषण आग, बाजार में मची अफरा-तफरी
रुई के गट्ठर ने आग को किया विकराल pic.twitter.com/2Srt83oHq3
मोतीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत में मिहिपुरवा के जरही रोड पर अफाक फुटवियर की दुकान का संचालन होता है। दुकान में ही वह रूई बेचने का काम करते हैं। दुकान में रखे रुई के गट्ठर में मंगलवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से बाजार में अफरा तफरी मच गई। पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर दद्दन सिंह और दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। सभी के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन तेज लपट के चलते अभी पूरी तरह से आग बुझ नहीं सकी है। अग्निकांड में नुकसान की अभी आधिकारिक जानकारी नहीं हो सकी है। हालांकि दो लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-UP विधान परिषद उप चुनाव के लिए भाजपा ने दारा सिंह चौहान को बनाया उम्मीदवार