संभल में लगेंगे नोएडा जैसे उद्योग, भूमि के बैनामे शुरू...रोजगार के अवसर भी मिलेंगे

गौरव वर्मा/अमृत विचार। नोएडा की तर्ज पर अब संभल जिले में भी उद्योग लगेंगे। विभिन्न उद्योग स्थापित होने से जहां क्षेत्र का विकास होगा। वहीं रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इसकी वजह है मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारे का विकसित होना। जिला प्रशासन के प्रयास से किसानों ने औद्योगिक गलियारे के लिए भूमि के बैनामे कराने का काम भी शुरू करा दिया है।
मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण जनपद संभल में जोरशोर से चल रहा है। आदमपुर मार्ग खिरनी में गंगा एक्सप्रेस वे का कार्य जोर पकड़ रहा है। जिसे लेकर किसानों में उत्साह का माहौल बना है। वहीं गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे ही औद्योगिक गलियारा भी विकसित किया जना है। इस कार्य को पूर्ण करने की जिम्मेदारी यूपीडा को सौंपी गई है। क्षेत्र के गांव खिरनी, बसला, सारंगपुर और अमावती कुतुबपुर में 1047 कसानों की करीब 240 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।
औद्योगिक गलियारा विकसित होगा तो संभल जिले में भी नोएडा की तर्ज पर उद्योग लगेंगे। जाहिर है कि उद्योग धंधे स्थापित होने से क्षेत्र का विकास होगा और जिले का नाम भी पूरे प्रदेश में रोशन हो सकेगा। इसी को लेकर पिछले काफी समय से जिला प्रशासन द्वारा किसानों से जमीनों के बैनामे कराने का प्रयास किया जा रहा था। दो दिन पहले ही भूमि के बैनामे का काम भी शुरू हो चुका है।
प्रशासन के अनुसार, 28 किसानों ने 8.82 हेक्टेयर भूमि के 12 बैनामे करा दिए हैं जबकि अन्य किसान भी जमीन के बैनामे कराने के लिए सहमति दे चुके हैं। जल्द ही उन किसानों की भूमि के बैनामे कराने की बात कही जा रही है। बैनामा प्रक्रिया शुरू होने से जिला प्रशासन के अधिकारी भी राहत की सांस ले रहे हैं क्योंकि गंगा एक्सप्रेस वे और औद्योगिक गलियारा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
ये भी पढ़ें : संभल : सिख नौजवान के मुंह से निकली आग की लपटें तो चौंके लोग, देखें तस्वीरें