हल्द्वानी: तीन साल से एक जिले में डटे 16 पुलिस इंस्पेक्टर के तबादले

हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले तीन सालों से एक ही जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर का डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने तबादला कर दिया है। पहली सूची में 16 इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया गया है। सबसे ज्यादा तबादले ऊधमसिंहनगर और अल्मोड़ा से किए गए हैं। ऊधमसिंहनगर और अल्मोड़ा से 5-5, नैनताल से एक, बागेश्वर से दो और पिथौरागढ़ से 3 इस्पेक्टर के तबादले हुए हैं।
जारी सूची के अनुसार ऊधमसिंहनगर में तैनात बसंती आर्या को अल्मोड़ा भेजा गया है। इसी तरह विजेंद्र शाह को ऊधमसिंहनगर से पिथौरागढ़, जगदीश सिंह देउपा को ऊधमसिंहनगर से अल्मोड़ा, प्रकाश सिंह दानू को ऊधमसिंहनगर से नैनीताल, सलाउद्दीन को ऊधमसिंहनगर से बागेश्वर, प्रीतम सिंह को नैनीताल से पिथौरागढ़,अरुण कुमार को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, राजेश यादव को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, नासिर हुसैन को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, श्वेता दिगारी को अल्मोड़ा से बागेश्वर, अजय लाल साह को अल्मोड़ा से बागेश्वर, राजेंद्र सिंह रावत को बागेश्वर से अल्मोड़ा, त्रिलोक राम को बागेश्वर से अल्मोड़ा, प्रभात कुमार को पिथौरागढ़ से बागेश्वर, हिमांशु पंत को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा और मोहन चंद्र पांडेय को पिथौरागढ़ से बागेश्वर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही और तबादलों की सूची सामने आएगी।