बरेली: पूस की रात ही नहीं दिन भी पड़ रहे भारी, शीत लहर से जनजीवन अस्त व्यस्त

कड़ाके की ठंड व हाड़ कंपकपाने वाली ठंड ने बढ़ाई लोगों की दिक्कतें

बरेली: पूस की रात ही नहीं दिन भी पड़ रहे भारी, शीत लहर से जनजीवन अस्त व्यस्त

बरेली, अमृत विचार। लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कई दिनों से धूप न निकलने से लोगों की बेचैनियां बढ़ गई है। कहा जाता है पूस की रात सबसे सर्द रात होती है, लेकिन पूस के दिन भी काफी सर्द नजर आ रहे हैं। कड़ाके की ठंड होने से जरूरत होने पर ही लोग काम के लिए घर से निकल रहे हैं। जगह-जगह ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं । सेटेलाइट बस अड्डा, जंक्शन आदि चौराहों पर अलाव के सहारे अपना समय गुजार रहे हैं।

3684

जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी
सर्द मौसम सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों के लिए हानिकारक है। ऐसे में घर से निकलने से पहले बुजुर्ग बच्चे अपने आप को पूरी तरह ढक कर चल रहे हैं। जिससे वह ठंड से बच सके। इस मौसम से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे होते हैं उन्हें ठंड लग सकती है, जिससे उन्हें सर्दी-जुकाम और निमोनिया आदि जैसी बीमारी हो सकती हैं। सुबह व शाम को घर से निकलने से बचना चाहिए।

424

मफलर टोपी की बड़ी डिमांड
सर्दी सभी को सता रही है, चाहे वह बच्चा हो या बड़ा। इसको लेकर मार्केट में मफलर टोपी की डिमांड बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए लोग मफलर टोपी स्कार्फ खरीद रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्रामीण की मौत, परिवार में कोहराम