अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्रामीण की मौत, परिवार में कोहराम

बरेली,अमृत विचार। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रोड पर खड़े युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहरा मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला बदायूं के थाना बिनावर के गांव मुल्लान नगर निवासी 26 वर्षी दरबारी लाल पुत्र बृजपाल अपने भाई राकेश से मिलने इज्जन्तनगर आए थे। दरबारी की भाभी विनीता ने बताया घर को वापस जाते समय देवचर के पास उन्हें रामपुर मोड़ पर तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहारम मच गया।
घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है ।
ये भी पढ़ें- बरेली: मकर संक्रांति पर जगह-जगह हुआ खिचड़ी सहभोज, पशुधन मंत्री किया कंबल वितरण