Kanpur News: बिना आईडी वालों को भी रैन बसेरों में आसरा मिले, डीएम विशाख जी अय्यर ने निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

कानपुर में डीएम विशाख जी ने रैन बसेरों का निरीक्षण कर दिए निर्देश।

Kanpur News: बिना आईडी वालों को भी रैन बसेरों में आसरा मिले, डीएम विशाख जी अय्यर ने निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

कानपुर में डीएम विशाख जी ने रैन बसेरों का निरीक्षण कर दिए निर्देश। इस दौरान रानीघाट, भैरवघाट, हैलेट हॉस्पिटल, चमनगंज परेड, फूलबाग एवं घंटाघर क्षेत्र में रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कानपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी विशाख जी ने रविवार को शहर के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रानीघाट, भैरवघाट, हैलेट हॉस्पिटल, चमनगंज परेड, फूलबाग एवं घंटाघर क्षेत्र में रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान असहाय व बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने सड़क किनारे सोने वाले को शेल्टर होम में भेजा।

डीएम विशाख जी ने कहा कि नगर निगम   शहर में अलग-अलग जगह अलाव जलाने के साथ ही रैन बसेरों में भी अलाव जलाने की व्यवस्था करे। इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। अपर नगर आयुक्त यह सुनिश्चित कराएं कि रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में कंबल उपलब्ध रहें। किसी व्यक्ति के पास आईडी  कार्ड न होने की स्थिति में भी उन्हें वापस न किया जाए।

डीएम ने कहा कि अपर नगर मजिस्ट्रेट, सिविल डिफेंस के वार्डेन एवं नगर निगम के जोनल अधिकारी अपने क्षेत्रों में घूमते हुए सड़क के किनारे सोने वाले लोगों को रैन बसेरों में भेजें। इस दौरान नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर प्रखर कुमार सिंह, तहसीलदार सदर रितेश कुमार सिंह, सिविल डिफेंस चीफ वार्डेन रोहित मल्होत्रा साथ रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त, फ्लाइटें निरस्त, सुबह की ट्रेनें रात में आई, ठंड से ठिठुरे लोग