बरेली: अब दुर्घटना बीमा में ऑनलाइन कंसल्ट भी देगा डाक विभाग, टाटा एईजी पालिसी के तहत बढ़ाई गई सुविधा
बरेली, अमृत विचार: भारतीय डाक विभाग की बैंकिंग शाखा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से उपलब्ध कराये जा रहे दुर्घटना बीमा के प्लान को अपग्रेड किया गया है। निर्धारित नई धनराशि पर एक साल तक अनलिमिटेड ऑनलाइन परामर्श व साल में एक बार फुल बॉडी चेकअप की सुविधा दी जा रही है।
प्रवर डाक अधीक्षक अमित दत्त ने बताया कि ये दुर्घटना बीमा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों समेत सभी के लिए लाभप्रद है। इसमें 10 लाख कवर के लिए 555 व 15 लाख के लिए 755 रुपये की धनराशि का सालाना भुगतान करना पड़ेगा।
इसमें दुर्घटना के चलते होने वाले अस्पताल खर्च के लिए 1,000 रुपये का हॉस्पिटल डेली कैश, चिकित्सक से टेली कंसलटेशन, वर्ष में एक बार हेल्थ चेकअप, अस्थि भंग होने अथवा जलने पर कवर और मृत्यु के दौरान संतान के लिए शिक्षा व विवाह के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी।
इस समय 15 सौ से अधिक लोगों ने इस पालिसी को कराया है। उन्होंने बताया कि अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा। इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: उपायुक्त श्रम रोजगार ने 19 गोशालाओं के लिए मांगी जमीन, एडीएम प्रशासन को लिखा पत्र