बदायूं: देश में स्थान पाने वाले जल निगम के अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित, पहुंचा पांचवें स्थान पर

बदायूं: देश में स्थान पाने वाले जल निगम के अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित, पहुंचा पांचवें स्थान पर

बदायूं,अमृत विचार : राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल जीवन सर्वेक्षण जो कि 1 अक्टूबर 2022 से 30 सितंबर 2023 तक विभिन्न श्रेणियां में कराया गया था इसके विभिन्न पैरामीटर निर्धारित किए गए थे उसमें जनपद वन स्टार कैटेगरी में देश में पांचवें स्थान पर आया है। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मंडल के तीन जनपद बदायूं , बरेली व शाहजहांपुर ने वन स्टार कैटिगरी में स्थान पाया है।

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने सर्वेक्षण में स्थान पाने वाले प्रदेश के जिलों के अधिकारियों को अपनी ओर से बधाई दी है ।साथ ही अपर सचिव व मिशन निदेशक केंद्र सरकार जल जीवन मिशन द्वारा भी राज्य स्तर पर ऐसे जिलों के अधिकारियों को जिन्होंने सर्वेक्षण में अच्छी रैंक पाई है, उनको सम्मानित करने की बात कही है।

उन्होंने बताया कि जनपद में कराए गए अच्छे कार्य के लिए एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई जाएगी जिसमें जनपद में अब तक किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश योजनाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि कर रहा है।उन्होंने जल जीवन मिशन में लगे हुए सभी जनपद के अधिकारियों व कार्मिकों को अपनी ओर से बधाई देते हुए कहा कि जो कार्य अभी अधूरे हैं उन्हे जल्द पूरा कराया जाए जिससे तय समय पर घर घर पहुंचाने का लक्ष्य पूरा हो सके।

उन्होंने कहा कि अन्य अधिकारी व कार्मिक भी इससे प्रेरणा लेंगे व अपनी योजनाओं व कार्यों को पूरी  ईमानदारी व  पारदर्शिता से निभाएंगे। जल जीवन मिशन के तहत जिले भर के सभी गांवों में पानी पहुंचाने को पाइप लाइन डाली जा रही है। अभी तक जल निगम द्वारा लगभग 84 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है और मार्च तक हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया  है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: जिला अस्पताल में आधुनिक मशीनों से होगी फिजियोथेरेपी, आईं नई मशीनें