बदायूं: जिला अस्पताल में आधुनिक मशीनों से होगी फिजियोथेरेपी, आईं नई मशीनें

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बदायूं, अमृत विचार : जिला अस्पताल में अब आधुनिक मशीनों से फिजियोथेरेपी करायी जाएगी जिससे सबसे अधिक लाभ गठिया के मरीजों को होगा। साथ ही अन्य समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को भी अब अधिक समय तक फिजियोथेरेपी नहीं करानी पड़ेगी।
जिला अस्पताल में अब तक फिजियोथेरेपी की सुविधा तो थी मगर कुछ मशीनें नहीं थीं।

जिससे चिकित्सक को भी फिजियोथेरेपी कराने में कठिनाई आती थी। मशीन न होने से मरीजों को लाभ भी अधिक नहीं मिलता था और उन्हे समय भी अधिक देना पड़ता था। इस समस्या से परेशान फिजियोथेरेपिस्ट डा. बलवंत अस्थाना ने सीएमएस डा. कप्तान सिंह को समस्या से अवगत कराया और कुछ नई आधुनिक मशीन मंगाने का आग्रह किया। जिस पर सीएमएस ने उनकी मांग को मानते हुए फिजियोथेरेपी के लिए नई मशीन मंगाने की अनुमति दे दी। अनुमति मिल जाने के बाद शुक्रवार को सभी आधुनिक यंत्र जिला अस्पताल पहुंच गए।

डा. बलवंत अस्थाना ने बताया कि तीन मशीनें आधुनिक हैं ।इनसे गठिया रोगियों को फिजियोथेरेपी कराने में आसानी होगी, 10 से 15 मिनट में ही उनको फिजियोथेरेपी करा दी जाएगी। जबकि पहले 30 से 40 मिनट तक करानी पड़ती थी। उन्होंने बताया कि हाथ पैर की दिक्कत के लिए मशीनों का सहारा लेना पड़ता है। वैसे हाथ मोड़ कर उसको चलाना मुश्किल होता है।

मशीनों के माध्यम से मरीज को जल्द आराम मिलता है, जबकि सामान्यतया काफी समय लगता है और कई कई बार करानी पड़ती है। बलवंत अस्थाना का कहना है कि पिछले काफी समय से फिजियोथेरेपी कराने वालों की संख्या बढ़ रही है। दिन में चार से छह मरीज हर रोज आते हैं। अब मशीनों के आ जाने से किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट डा. बलवंत अस्थाना के आग्रह पर नई मशीनें मंगाई गयी हैं। जिनसे फिजियोथेरेपी कराने में दिक्कत नहीं होगी। अस्पताल में फिजियोथेरेपी कराने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में आधुनिक मशीनों का होना जरूरी है।-डा. कप्तान सिंह - सीएमएस

संबंधित समाचार