Special News: अब ‘फॉगसेफ’ डिवाइस से कोहरे में भी दौड़ेंगीं ट्रेनें, अवरोध होने पर देगा लोको पायलट को सूचना, इस तरह से करेगी काम

अब ‘फॉगसेफ’ डिवाइस से कोहरे में भी दौड़ेंगीं ट्रेनें।

Special News: अब ‘फॉगसेफ’ डिवाइस से कोहरे में भी दौड़ेंगीं ट्रेनें, अवरोध होने पर देगा लोको पायलट को सूचना, इस तरह से करेगी काम

अब ‘फॉगसेफ’ डिवाइस से कोहरे में भी दौड़ेंगीं ट्रेनें। रेलवे ट्रैक पर 500 मीटर पहले अवरोध होने पर लोको पायलट को सूचना देगा। इज्जतनगर मंडल को 268 फॉगसेफ डिवाइस मिले। जीपीएस से काम करेगी।

कन्नौज, (अभिषेक द्विवेदी)। घने कोहरे में अब ट्रेन लेट नहीं होगी और न ही कोई दुर्घटना होगी। भारतीय रेलवे ने सभी लोको पायलटों को ‘फॉगसेफ’ डिवाइस प्रदान की है, जो रेलवे ट्रैक पर 500 मीटर पहले कोई अवरोध होने पर ड्राइवर को सूचना देगा और ट्रेन को रोक दिया जाएगा। पूरे देश में 19,742 फॉगसेफ डिवाइसों में 268 डिवाइस इज्जतनगर मंडल को उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें लोको पायलटों को सौंप दिया गया है। 

कोहरे के दौरान सुचारु रूप से ट्रेन संचालन के लिए सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर 19,742 फॉगसेफ डिवाइस का प्रावधान किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 1,091 डिवाइस का प्रावधान किया गया गया है, जिसमें इज्जतगनर मंडल बरेली को 268 फॉगसेफ डिवाइस उपलब्ध कराई गई है।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि फॉगसेफ डिवाइस से ट्रेन सेवाओं की विश्वसनीयता बढ़ती व विलंबन कम होता है तथा समग्र सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करता है।

प्रति वर्ष कोहरे के मौसम में उत्तर भारत में गाड़ियों का संचलन प्रभावित होता है। जीपीएस आधारित फॉगसेफ डिवाइस सभी प्रकार के सिंगल लाइन, डबल लाइन, विद्युतीकृत और गैरविद्युतीकृत रेल खंडों पर विद्युत एवं डीजल इंजनों, ईएमयू, मेमू, डेमू गाड़ियों के लिये उपयुक्त है, जो घने कोहरे में गाड़ी चलाने में काफी उपयोगी है। 

लोको पायलट को वॉयस मैसेज के साथ देगा सूचना

लोको पायलट को यह डिवाइस निर्धारित लैंडमार्क जैसे सिग्नल, समपार फाटक, स्थायी गति अवरोधक, न्यूट्रल सेक्शन की ऑनबोर्ड रियल टाइम इन्फार्मेशन उपलब्ध कराता है तथा 500 मीटर के आगे आने वाले तीन निर्धारित लैंडमार्क की सूचना वॉयस मैसेज के साथ प्रदर्शित करता है।

इस डिवाइस में 18 घंटे के लिए इनबिल्ट रीचार्जेबल बैटरी बैकअप का प्रावधान किया गया है। यह डिवाइस आकार में छोटा, वजन में हल्का व मजबूत बनाया गया है, जिसे लोको पायलट अपनी ड्यूटी शुरू करने पर अपने साथ इंजन तक ले जा सकते हैं तथा इसे इंजन के कैब डेस्क पर आसानी से रख सकते हैं। 

कोहरे के समय में दृश्यता कम होती है, जिससे इस आधुनिक फॉगसेफ डिवाइस की सहायता से गाड़ियों का संचालन सुरक्षित एवं संरक्षित ढ़ंग से किया जा रहा है। यह आधुनिक फॉगसेफ डिवाइस कोहरा, बारिश या धूप जैसे मौसम में भी कार्यशील रहता है, जिससे गाड़ियों की सुरक्षा तथा संरक्षा बढ़ जाती है।- रेखा यादव, मंडल रेल प्रबंधक (इज्जतनगर)

ये भी पढ़ें- Exclusive: राम लहर पर सवार होकर चुनाव मैदान में कूदेगी BJP, 25 मार्च तक चलेगा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दर्शन अभियान

ताजा समाचार

तुम्हें मार देंगे... 26 के मयंक पांड्या ने दी थी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने लिया हिरासत में
जम्मू कश्मीर: पुंछ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी, सर्च अभियान जारी
UP IAS TRANSFER: योगी सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, गन्ना आयुक्त पीएन वेटिंग में, देखें लिस्ट
15 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन 6 गैर सरकारी बैंकों का किया गया था राष्ट्रीयकरण
LSG vs CSK IPL 2025 : पांच विकेट से लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया
Lucknow Breaking : लोकबंधु अस्पताल के सेकेंड फ्लाेर में लगी आग : वार्ड से जान बचाकर बाहर निकले मरीज और तीमारदार