जन समस्या मेला संस्था ने की सात राज्यों के प्रभारियों की घोषणा

नई दिल्ली। देश के 11 से भी अधिक राज्यों में समय-समय पर जन समस्या मेला लगा कर वंचित और पीड़ित वर्ग के लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का जनहित कार्य करने वाली जन समस्या मेला संस्था ने सात राज्यों के प्रभारियों की घोषणा की है। कमेटी का विस्तार करते हुए संस्था के राष्ट्रीय …
नई दिल्ली। देश के 11 से भी अधिक राज्यों में समय-समय पर जन समस्या मेला लगा कर वंचित और पीड़ित वर्ग के लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का जनहित कार्य करने वाली जन समस्या मेला संस्था ने सात राज्यों के प्रभारियों की घोषणा की है।
कमेटी का विस्तार करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया ने सात राज्यों के प्रभारियों की सूची जारी कर मेला कमेटी का देश में बड़े स्तर पर विस्तार किया है। इसमें उत्तर प्रदेश के नए प्रभारी हर्ष टंडन एवं उत्तराखंड के नए प्रभारी प्रवेश राठी को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिम्मेदारी दी है।
मेला कमेटी के दिल्ली के प्रभारी के रूप में प्रवीण मिश्रा एवं महाराष्ट्र के प्रभारी के रूप में चंद्रकांत कोटियन को जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि राजस्थान के प्रभारी के रूप में युवा वर्ग से आने वाले प्रमुख समाजसेवी विमल कुमार को राजस्थान राज्य का मेला कमेटी की ओर से प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं बिहार के प्रभारी के रूप में मुस्ताक अली शेख को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दक्षिण भारत में तेलंगाना का दर्शनलाल यादव को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
हीरो भैया ने सभी सातों राज्यों के नवनियुक्त प्रभारियों को 40 दिन के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्षों को मेला कमेटी का दोबारा गठन कर सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर राष्ट्रीय कमेटी को भेजने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनसुनवाई चौपाल लगाए जाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई चौपाल आयोजित कर जनता की समस्याओं को संस्था की शिकायत पर दर्ज कर शासन व मुख्यमंत्री को प्रेषित करें। बता दें की जन समस्या मेला कमेटी भारत का एकमात्र इकलौता ऐसा संस्थान है जो न्यायालय की तर्ज पर जनता की शिकायतों को दर्ज कर निस्तारण कराए जाने का कार्य करती है।
जनसमस्याओं के प्रति सजग एवं जागरूक हो सरकार
पूरे देश में लगभग ढाई हजार से भी अधिक जन समस्या मेलाओं का आयोजन किया जा चुका है, जिनमें दो लाख से भी अधिक लोगों की शिकायतों को सरकार को भेजकर निस्तारण कराए जाने का कार्य किया गया है। जन समस्या मेले को देश में अब तक 12 से भी अधिक बार सम्मानित किया जा चुका है। पेशे से फिल्म अभिनेता एंव संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह यादव ने बताया की जिस तरह से सरकारी हर विभाग के लिए सजग हैं और हर विभाग के लिए तरह-तरह के भारी भरकम बजट आयोजित किए जाते हैं ठीक इसी प्रकार सरकारों को जनसमस्याओं के प्रति सजग एवं जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के लिए काम करने वाली संस्थाओं का सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए।
जन समस्या मेले की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने एवं जन समस्या एमएलए के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अंकित मित्तल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय का स्वागत किया एवं समस्त नवनियुक्त प्रभारियों को बधाई दी।