Pakistan: कंगाल मुल्‍क की बल्ले-बल्ले, पाकिस्तान को IMF ने दिया इतने करोड़ डॉलर का चेक

Pakistan: कंगाल मुल्‍क की बल्ले-बल्ले, पाकिस्तान को IMF ने दिया इतने करोड़ डॉलर का चेक

इस्लामाबाद। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यकारी बोर्ड ने आईएमएफ के स्टैंड-बाय अरेंजमेंट (एसबीए) द्वारा समर्थित पाकिस्तान के आर्थिक सुधार कार्यक्रम की पहली समीक्षा पूरी की, जिससे लगभग उसे 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर के तत्काल संवितरण की अनुमति मिल गयी। आईएमएफ ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि बोर्ड के फैसले के बाद इस व्यवस्था के तहत कुल संवितरण लगभग 190 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया है। 

आईएमएफ पाकिस्तान के नौ महीने के एसबीए को पिछले साल जुलाई में कार्यकारी बोर्ड के अनुमोदन के समय लगभग 300 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी गयी थी, जिसका उद्देश्य घरेलू और बाहरी संतुलन को बनाये रखने के लिये एक नीति और वित्तीय सहायता के लिये एक रूपरेखा प्रदान करना है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान में आर्थिक गतिविधियां लगभग स्थिर हो गयी हैं, लेकिन परिदृश्य चुनौतीपूर्ण है और ठोस नीतियों के कार्यान्वयन पर निर्भर है।

जुलाई में मिला था इतना कर्ज
वाशिंगटन स्थित IMF ने एक मिशन के तहत पाकिस्‍तान के जुलाई से सितंबर 2023 के दौरान देश की इकोनॉमी परफॉर्मेंशन की समीक्षा की। इसके तुरंत बाद IMF ने 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर के वितरण की मंजूरी दी है, जिससे स्टैंड-बाय अरेंजमेंट के तहत कुल वितरण 1.9 अरब डॉलर हो गया है। गौरतलब है कि IMF की ओर से 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर की शुरुआती किस्‍त जुलाई 2023 में जारी की गई थी। अन्‍य दो किस्‍त समीक्षा के बाद जारी की जानी थी, जिसमें से पहली पूरी हो चुकी है और दूसरी दिसंबर में पूरी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- अमेरिकी न्यायाधीश ने पन्नू मामले में बचाव सामग्री प्रदान करने का निखिल गुप्ता का ठुकराया अनुरोध