हल्द्वानी: जेजेएम में जिले का खराब प्रदर्शन, 13 जिलों में है 11वें पायदान पर

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश की जल जीवन मिशन योजनाओं में नैनीताल जिला 13 जिलों की रैंकिंग में 11वें पायदान पर है। जिले की 520 योजनाओं में अभी तक 163 योजनाएं ही पूरी हो पाई हैं जबकि 19 योजनाओं में अभी तक काम शुरू भी नहीं हो पाया है। जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संस्थान की 4 डिवीजन जबकि जल निगम की 2 डिवीजन काम कर रही हैं।
जल संस्थान नैनीताल डिवीजन में सबसे अधिक 236 योजनाओं पर काम किया जा रहा है जिनमें अभी तक 95 योजनाएं ही पूरी हो पाई हैं। डिवीजन की 38 योजनाओं में अभी प्रारंभिक स्तर पर काम चल रहा है जबकि 1 योजना में अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है। जल निगम की भीमताल डिवीजन 76 योजनाओं में काम कर रही है जिनमें अभी तक 33 योजनाओं में काम पूरा हो पाया है और 13 योजनाओं में शुरूआती स्तर पर काम चल रहा है जबकि 1 योजना में काम शुरू नहीं हुआ है।
जल निगम रामनगर की 72 योजनाओं में अभी तक केवल 24 योजनाओं में काम पूरा हो पाया है जबकि 15 योजना अपने शुरूआती चरण में हैं। जल संस्थान के हल्द्वानी डिवीजन की 58 योजनाओं में अभी तक केवल 6 योजनाएं पूरी हो पाई हैं और 20 योजनाएं शुरूआती चरण में हैं वहीं 2 योजनाएं अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं।
लालकुआं डिवीजन की 54 योजनाओं में केवल 2 योजनाएं पूरी हो पाई हैं और 5 योजनाएं शुरूआती चरण में हैं जबकि 26 योजनाओं में आधा काम हुआ है। जल संस्थान की रामनगर डिवीजन की 24 योजनाओं में केवल 3 योजनाएं पूरी हुई हैं और 11 योजनाओं में आधा काम हुआ है। जल संस्थान ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपने कुल बजट का 28.64 प्रतिशत ही खर्च किया है जबकि जल निगम और जल संस्थान संयुक्त रूप से 40 प्रतिशत ही बजट खर्च कर पाया है।
जेजेएम में दिसंबर तक दिये गए 50 प्रतिशत से भी कम कनेक्शन
जल निगम भीमताल के कुल 5826 कनेक्शन में दिसंबर तक 2330 कनेक्शन दिये जा चुके हैं और 3496 कनेक्शन दिये जाने अभी बाकी हैं। जल निगम रामनगर के 7849 में दिसंबर तक 1731 कनेक्श दिये गए हैं और 6118 कनेक्शन दिये जाने बाकी हैं। जल संस्थान नैनीताल के 19335 कनेक्शन में दिसंबर तक 9120 कनेक्शन दिये गए हैं जबकि 10215 कनेक्शन दिये जाने बाकी हैं।
हल्द्वानी डिवीजन के 4076 कनेक्शन में दिसंबर तक केवल 623 कनेक्शन दिये गए हैं जबकि 3453 कनेक्शन दिये जाने बाकी हैं। लालकुआं डिवीजन के 2207 कनेक्शन में दिसंबर तक 1320 कनेक्शन दिये गए हैं जबकि 887 कनेक्शन अभी दिये जाने हैं। रामनगर डिवीजन के 2588 कनेक्शन में दिसंबर तक 789 कनेक्शन दिये गए हैं जबकि 1799 कनेक्शन अभी दिये जाने बाकी हैं।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश में कुल 14961 गांवों में काम चल रहा है जिनमें 10812 गांवों में पानी के कनेक्शन दिये जा चुके हैं और 4143 गांवों में काम चल रहा है जबकि 6 गांवों में अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है।
तीन स्टेज के आधार पर हर घर जल घोषित किया जाता है-
1. परिवार के मुखिया का नाम और आधार नंबर का प्रमाणीकरण कर जेजेएम आईएमएस में नोट किया जाएगा। जिस गांव में सभी परिवारों के मुखिया का नाम और आधार नंबर का प्रमाणीकरण किया जा चुका है उसे शत प्रतिशत कनेक्शन वाला गांव माना जाएगा।
2. संबंधित विभाग जब सभी परिवारों, आंगनबाड़ी और स्कूल के कनेक्शन में पानी की आपूर्ति को कन्फर्म करेंगे तभी इसे रिपोर्टेड श्रेणी में माना जाएगा।
3. संबंधित विभाग के कनेक्शन कन्फर्म करने के बाद जब ग्राम सभा सभी परिवारों, आंगनबाड़ी और स्कूलों के कनेक्शन में पानी की आपूर्ति को प्रमाणित करेगी। यह जलापूर्ति करने वाले विभाग के ग्राम पंचायत को सर्टिफिकेट देने के बाद होगा। इनको सर्टिफाइड कनेक्शन माना जाएगा।
प्रदेश के 13 जिलों में एक भी जिला रिपोर्टेड और सर्टिफाइड नहीं है और 95 ब्लॉक में केवल 2 ही ब्लॉक रिर्पोटेड हैं जबकि सर्टिफाइड नहीं है। वहीं प्रदेश के 14961 गांवों में 7109 रिपोर्टेड कनेक्शन जबकि 2623 सर्टिफाइड कनेक्शन हैं।
जिलेवार कनेक्शनों की स्थिति
जिला कुल कनेक्शन पानी की आपूर्ति
वाले कनेक्शन
पौड़ी गढ़वाल 110744 110426
देहरादून 129493 129015
चमोली 76520 76019
उत्तरकाशी 65001 64462
टिहरी गढ़वाल 128527 127371
बागेश्वर 54659 53116
चंपावत 45338 43435
पिथौरागढ़ 94527 87067
रुद्रप्रयाग 56777 49746
हरिद्वार 252066 216462
नैनीताल 114469 89017
ऊधमसिंहनगर 198584 147007
अल्मोड़ा 127161 93808