डीआरएम ने मंडल अफसरों संग परखी अयोध्या धाम स्टेशन की व्यवस्थाएं

डीआरएम ने मंडल अफसरों संग परखी अयोध्या धाम स्टेशन की व्यवस्थाएं

लखनऊ अमृत विचार । डीआरएम ने वहां पर पहले से स्थापित व्यवस्थाओं के अलावा अतिरिक्त बुकिंग काउन्टर,पूछताछ काउन्टर, खोया पाया काउन्टर, वाटर बूथ,प्रसाधन कक्ष,मेडिकल बूथ, खानपान स्टॉल,स्वचालित सीढ़ियां, विश्रामालय, पार्किंग, फूड प्लाजा, दिव्यांग यात्रियों के लिये व्यवस्था, वृद्धजनों, बीमार लोगों के लिये व्हील चेयर, स्वच्छता व सौंदर्यीकरण से जुड़ी व्यवस्थाओं को परखा।
 
मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डीआरएम ने अयोध्या के निकटवर्ती स्टेशन दर्शननगर और सालारपुर में भी पर्याप्त यात्री सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए इन स्टेशनों पर भी उचित रेल संचालन प्रणाली की स्थापना कराया जा रहा है ।