संभल: प्रेमी को वश में करने का झांसा देकर युवतियों से करते थे ठगी, गिरफ्तार

बागपत के रहने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संभल: प्रेमी को वश में करने का झांसा देकर युवतियों से करते थे ठगी, गिरफ्तार

संभल, अमृत विचार। वह तंत्र विद्या के जरिए मनचाहे प्रेमी को वश में कराने का दावा कर युवतियों से रकम ऐंठते थे। मेरठ के रहने वाले सगे भाइयों ने पूरे प्रदेश में अपना नेटवर्क फैला रखा था। ठगी का शिकार हुई संभल जनपद की रहन वाली युवती ने पुलिस को ठगों की करतूत बताई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ठग बागपत जनपद के रहने वाले हैं।

बागपत जिले के गांव गौशपुर के रहने वाले सगे भाई आदिल चौधरी व सुहैल खान खुद को पहुंचा हुआ तांत्रिक बताकर युवतियों व महिलाओं से ठगी करते थे। उन्होंने अपना ठिकाना मेरठ के लिसाडी गेट स्थित जुबैरा मस्जिद के पास बना रखा था लेकिन नेटवर्क प्रदेश के तमाम जनपदों में था। वह किसी भी जिले में जाते और तंत्र विद्या से मनचाहा प्रेमी वश में करा देने,सौतन से छुटकारा दिलाने जैसे दावे लिखे पर्चे बांटते थे। पर्चे पर लिखे मोबाइल नंबर से कॉल आने पर वह ठगी को अंजाम देते थे।

 एक साल पहले दोनों भाइयों ने संभल जनपद में हयातनगर थाना की एक युवती को प्रेमी को वश में करने का झांसा देकर रकम ठगी ली थी। ठगी का एहसास होने पर युवती ने तीन सितंबर को आदिल व सुहैल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना मिलने पर पुलिस संभल हसनपुर मार्ग पर सब्जी मंडी गेट के पास से आदिल व सुहैल को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:- हाफिज सईद पाक सरकार की हिरासत में काट रहा 78 साल की सजा, UN ने की इस बात की पुष्टि