बदायूं: यूपी बोर्ड- छात्रों की समस्याएं दूर करेगा समाधान पोर्टल, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों की समस्या के समाधान को शुरू किया पोर्टल

बदायूं: यूपी बोर्ड- छात्रों की समस्याएं दूर करेगा समाधान पोर्टल, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

बदायूं,अमृत विचार: यूपी बोर्ड ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं निस्तारण पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने समाधान पोर्टल लांच किया है। जिस पर छात्र अपनी समस्या संबंधी आवेदन को ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद उनकी समस्या का निस्तारण करेगा। नई व्यवस्था  लागू किए जाने से छात्रों को स्कूल कॉलेज के साथ विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

अंकपत्र, प्रमाण पत्र सहित अन्य शैक्षिक अभिलेखों  में कोई दिक्कत होने पर छात्र  स्कूल, कॉलेज से लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय से लेकर प्रधान कार्यालय तक के चक्कर काटते थे। इसमें उनके समय और धनराशि दोनों की बर्बादी होती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उनकी समस्या के समाधान के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है।

इस पर मूल प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट प्रमाण पत्र, मूल अंकपत्र, डुप्लीकेट अंकपत्र, संशोधित प्रमाण पत्र, संशोधित अंकपत्र, निरस्त परीक्षाफल, रोके गए परीक्षाफल, अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल, बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षाफल अपडेट करना, माइग्रेशन प्रमाण पत्र समेत 13 समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। साथ ही इन सभी कामों के लिए 15 दिन का समय भी निर्धारित किया गया है। इससे छात्रों के समय और रुपयों की बचत होगी। 

छात्रों की  समस्या के समाधान के लिए बोर्ड द्वारा पोर्टल को लांच किया है। उन्हें समस्या समाधान के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विद्यार्थियों को पंजीकरण के बाद आईडी और पासवर्ड संभालकर रखना होगा। इससे विद्यार्थी पोर्टल पर ऑनलाइन ही निस्तारण की स्थिति चेक कर सकेंगे।- डॉ प्रवेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक

ये भी पढ़ें - बदायूं: ई-पॉस मशीन से लिंक होगा कोटेदारों का कांटा