काशीपुर: लोन कंपनी के कर्मचारी ने लगाया कंपनी को लाखों रूपये का चूना

काशीपुर: लोन कंपनी के कर्मचारी ने लगाया कंपनी को लाखों रूपये का चूना

काशीपुर, अमृत विचार। भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के यूनिट मैनेजर ने फील्ड कर्मचारी व उसके पिता पर कंपनी के 12.31 लाख रूपये का गबन करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया है।

भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के शाखा मैनेजर अजय कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी कंपनी गरीब लोगों को छोटे-छोटे लोन केवाईसी के माध्यम से उपलब्ध कराती है। उनकी कंपनी में वरुण कुमार ग्राम पट्टी अशोकपुर थाना बोर्ड जिला रामपुर, यूपी फील्ड स्टाफ के रुप में कार्य करता था।

आरोप है कि वरूण ने कंपनी का 1231179 किश्त के रूप में लोगों से एकत्र किया और 31 मई 2023 को बिना बताए गयाब हो गया। जिसकी सूचना आरोपी के पिता वीर सिंह को फोन पर भी दी, तो उन्होंने कोई भी जानकारी होने से इंकार किया।

बाद में वह वरूण के घर गए तो उसके पिता व अन्य ने गाली गलौच और धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर वरूण कुमार व वीर सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद