पीलीभीत: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले घनघनाने लगे उम्मीदों के चाक, हो गई एडवांस बुकिंग, डिजाइनर दीयों की बढ़ी डिमांड 

पीलीभीत: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले घनघनाने लगे उम्मीदों के चाक, हो गई एडवांस बुकिंग, डिजाइनर दीयों की बढ़ी डिमांड 

पीलीभीत, अमृत विचार: अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस दिन को दीवाली के रूप में मनाने की अपील की बाद आम लोगों से लेकर सामाजिक संगठनों ने भी शहर से लकर नगर, कस्बों और गांवों को दीयों से रोशन करने का बीड़ा उठाया है। तराई के इस जिले में यह पहली बार देखा जा रहा है, जब कड़ाके की सर्दी में कुम्हारों के चाक घूम रहे हैं।

शहर समेत पूरे जिले में कुम्हार रात दिन जुटकर दीयों के ऑर्डर पूरा करने में लग गए हैं। कुम्हारों के मुताबिक शहर समेत आसपास के क्षेत्र में सौ से अधिक ऐसे कुम्हार है, जो दीयों आदि का बड़े पैमाने पर काम करते हैं। प्रधानमंत्री के अपील के बाद से ही उनके पास दीयों को लेकर एडवांस में आर्डर आने लगे थे। एडवांस बुकिंग को देखते हुए कुम्हारों ने दीये बनाने काम तेजी से शुरू कर दिया गया है।

हालांकि इन दिनों धूप न के बराबर ही निकल रही है, इसके बावजूद  कुम्हारों को 22 जनवरी तक ऑर्डर की संख्या कई गुना होने की उम्मीद है। आम लोगों के साथ-साथ तमाम सामाजिक संगठन शहर में सजावट करने की तैयारी में हैं। सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक रूप से दीपकोत्सव मनाने की तैयारी है।

कुम्हारों के परिवारों में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। उनका कहना है कि अभी तक साल में केवल एक ही सीजन मिल पाता था, लेकिन इस बार भगवान राम की कृपा से उन्हें एक साल में दो सीजन का काम मिल गया।

इस बार बड़े दीयों की डिमांड अधिक: शहर से सटे गांव गौहनिया निवासी कुम्हार पातीराम ने बताया कि 22 जनवरी को लेकर लोग सामान्य दीयों के साथ बड़े दीयों का ऑर्डर अधिक दे रहे हैं।  इसकी वजह इन बड़े दीयों में तेल अधिक आता है और देर तक जलते रहते हैं। कई ऑर्डर ऐसे भी हैं जिनमें दीयों में श्रीराम लिखने के लिए कहा गया है। सामान्य दीयों की कीमत 80 रुपये सैकड़ा तक बिकने की उम्मीद जताई जा रही है।

डिजाइनर दीयों से रोशन होंगे घर: 22 जनवरी को घर-आंगन सजाने के लिए डिजाइनर दीयों की भी डिमांड बढ़ रही है। कुम्हार चंद्रपाल के मुताबिक डिजाइनर दीयों की कीमत दस रुपये से शुरू होकर 60 रुपये तक रहेगी। डिजाइनर दीयों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बड़े पैमाने पर इन दीयों को भी तैयार करना शुरू कर दिया गया है। कुम्हार विनोद कुमार, लीलाधर को उम्मीद है कि दिवाली से अधिक 22 जनवरी को दीयों की डिमांड रहेगी।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस बनाती रही सुलह का दबाव, एसपी से हुई शिकायत तो जांच को इंस्पेक्टर दौड़े गांव..जानिए पूरा मामला