पीलीभीत: चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस बनाती रही सुलह का दबाव, एसपी से हुई शिकायत तो जांच को इंस्पेक्टर दौड़े गांव..जानिए पूरा मामला

पीलीभीत, अमृत विचार: चार साल की बच्ची को मूंगफली और टॉफी का लालच देकर गांव का ही एक युवक अपने घर ले गया। वहां दरिंदगी दिखाते हुए बच्ची से दुष्कर्म किया। खेत से काम निपटाकर पहुंची दादी जब बच्ची को तलाशते हुए आरोपी के घर की तरफ गई तो घटना का पता चला। चौकी पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाए दिनभर बैठाकर सुलह का दबाव बनाया और फिर भगा दिया।
एसपी के समक्ष बच्ची संग पेश हुई उसकी दादी ने न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद थाना पुलिस जांच में जुट गई है। घटना जहानाबाद क्षेत्र की बताई गई है। सोमवार को एक वृद्धा ने एसपी के समक्ष पेश होकर शिकायत करते हुए बताया कि पांच जनवरी की सुबह साढ़े दस बजे उसकी चार साल की पौत्री घर के बाहर खेल रही थी। पड़ोस का ही 20 वर्षीय युवक बच्ची को मूंगफली और टॉफी का लालच देकर अपने साथ कमरे में ले गया।
वहां जबरन बच्ची से दुष्कर्म किया। जब बच्ची को तलाशते हुए वह आरोपी के घर की तरफ पहुंची तो चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आरोपी के मकान की तरफ जाकर झांककर देखा तो बच्ची चारपाई पर पड़ी थी। आरोपी दरिंदगी कर रहा था। बच्ची खून से लथपथ हालत में थी। पीड़िता ने बच्ची को बचाने की कोशिश की तो आरोप के परिवार वाले भी आ गए। फिर गलती स्वीकारने के बजाए पीड़िता को ही धमकाना शुरू कर दिया।
शिकायत लेकर ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी पर बच्ची के साथ गए। आरोप है कि देर शाम तक पुलिस चौकी पर बैठाए रही। सुलह समझौते का दबाव बनाया जाता रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं की। फिर धमकाकर उन्हें भगा दिया। मामला एसपी दरबार तक पहुंचने के बाद जहानाबाद पुलिस हरकत में आई है।
इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला ने बताया कि एक महिला ने एसपी कार्यालय में शिकायत की है। मामला संज्ञान में आते ही गांव जाकर जानकारी कर रहे हैं। अभी बच्ची और उसकी दादी मिल नहीं सकी है। जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: हमले के बाद से नहीं मिल रही बाघ की लोकेशन, निगरानी जारी