रायबरेली: सो गईं क्या?..., फोन क्यों नहीं उठाती?... कोतवाल का महिला से कथित अश्लील व्हाटसएप चैट वायरल!
महिला के पति ने कोतवाल से बताया जान का खतरा, डीजीपी को लिखा पत्र
On
ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाल का क्षेत्र की एक महिला से की गई कथित व्हाट्सएप पर चैटिंग वायरल हो गई है। चैटिंग वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। चैटिंग के अधिकांश मैसेज डिलीट किए गए हैं लेकिन कुछ अश्लील मैसेज मौजूद हैं। हालांकि इस चैटिंग के प्रामाणिकता की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। उधर महिला के पति ने दोनों के बीच हुई चैटिंग को पकड़ा तो उसके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि उसको जुबान बंद रखने की धमकी दी जा रही है। पति ने कोतवाल से अपनी जान का खतरा बताते हुए डीजीपी को पत्र लिखकर सारा साक्ष्य भेजा है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव के रहने वाले युवक के कहना है कि कुछ माह पूर्व उसका उसकी पत्नी से विवाद हुआ था । जिसकी शिकायत लेकर उसकी पत्नी कोतवाली गई थी । जहां पर कोतवाल ने उसकी पत्नी को देखा और महिला को अपना निजी नंबर दिया । इसके बाद दोनों में चैटिंग और व्हाट्सएप कॉलिंग शुरू हो गई । महिला के पति ने अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर दोनों के बीच चैटिंग देखी तो उसके होश उड़ गए ।
उसने चैटिंग के कुछ अंश की कॉपी कर ली । आरोप है कि जब कोतवाल को मामले की जनकारी हुई तो महिला के पति को दोनों के बीच न आने की धमकी दी गई । उसका कहना है कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की। पीड़ित पति ने आपकी पत्नी और कोतवाल की चैटिंग के अंश डीजीपी को भेजकर कोतवाल से अपनी जान का खतरा बताया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी को कोतवाल ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया है । वायरल चैटिंग में कोतवाल महिला को सचेत करते हैं कि सारे मैसेज डिलीट
सो गई क्या, फोन क्यों नहीं उठाती ?
वायरल चैटिंग में अधिकांश मैसेज डिलीट हैं । चैटिंग के कुछ अंश शेष है । जिसमें दो स्थान पर अलग अलग तिथि में लिखा गया है कि जल्दी सो गई, सो गई क्या? एक स्थान पर अश्लील मैसेज लिखा गया है। अलग अलग तिथि में महिला के साथ हुई चैटिंग की पूरी कॉपी डीजीपी को भेजी गई है। कोतवाल की महिला के साथ चैटिंग वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।
उधर अधिकारी इससे पूरी तरह अंजान बने हुए है। सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहार का कहना है कि मामले की उन्हें जानकारी नहीं है। यदि शिकायत मिली तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी अभिषेक अग्रवाल से बातचीत के लिए फोन किया गया तो पीआरओ ने बताया कि साहब मीटिंग में हैं। पता नहीं कब तक फ्री होंगे।
यह भी पढ़ें: ललितपुर: बदमाशों ने दिया पुलिस को चैलेंज!, रातभर की बेखौफ डकैती, महिला और मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट