ललितपुर: बदमाशों ने दिया पुलिस को चैलेंज!, रातभर की बेखौफ डकैती, महिला और मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट
बदमाशों ने पति को किया गंभीर रुप से घायल, जिला अस्तपात पहुंचकर एसपी ने लिया बयान
ललितपुर/लखनऊ। यूपी के ललितपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां कुछ नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए और महिला और उसकी मासूम बेटी की हत्या करके के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश यहीं पर नहीं रुके बल्कि उन्होंने महिला के पति को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला चांदमारी में नकाबपोश बदमाश रविवार की रात करीब करीब एक बजकर बीस मिनट पर एक रेलवे कर्मचारी नीरज कुशवाहा के घर में घुस आए।, जिसके बाद उनकी पत्नी मनीषा उम्र 40 साल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और एक वर्षीय मासूम बेटी की भी हत्या कर दी।
जिसके बाद बदमाश यहीं नहीं रुके बल्कि पति नीरज कुशवाहा (27) को भी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और इत्मिनान से लूटपाट कर वहां से फरार हो गए। वहीं चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घायल नीरज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं इस बड़ी वारदात के बाद एसपी मो. मुस्ताक जिला अस्पताल पहुंचे और घायल नीरज से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला अपनी मासूम बेटी के साथ वीडियो बना रही थी। शुरुआती जांच में ये भी सामने आया है कि मां के सिर पर वार कर हत्या की गई है, वहीं बेटी की गला दबाकर जान ली गई है।
वहीं पुलिस एक दूसरे एंगेल से भी जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घर में न तो लूट की वारदात हुई न ही 12 घंटे से कोई घर में घुसा। एसपी मो. मुस्ताक ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को पति ने ही अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।