दुस्साहस: आगरा में रात के घने कोहरे में चोर उखाड़ ले गए 30 लाख रुपए से भरा एटीएम मशीन

दुस्साहस: आगरा में रात के घने कोहरे में चोर उखाड़ ले गए 30 लाख रुपए से भरा एटीएम मशीन

आगरा, अमृत ​​विचार। आगरा में पुलिस बेशक अटैकिंग मूड में नजर आ रही हो, लेकिन बदमाशों के हौंसले भी बुलंद हैं, जिन्होंने घने कोहरे का लाभ उठाते हुए एटीएम चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मामला आगरा देहात के थाना कागारौल क्षेत्र का है, जहां पर जगनेर-आगरा रोड पर एसबीआई के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया। 

थाना पुलिस के मुताबिक घटना सात और आठ जनवरी की मध्य रात्रि लगभाग 2:45 बजे चोर बड़ी सफाई से एटीएम को काट ले गए। थाना पुलिस और बैंक अधिकारियों को जब एटीएम चोरी की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। 

बैंक प्रबंधन के मुताबिक एटीएम में 30 लाख रुपये से भी अधिक कैश होने की बात बताई जा रही है। बड़ी चोरी की सूचना पर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने भी कागारौल पहुंच कर मौका मुआयना किया। एटीएम चोरी की इस घटना की गाज थाना प्रभारी जसवीर सिरोही पर गिरी है। पुलिस कमिश्नर ने उनको लाइन हाजिर कर दिया है। 

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस ने यूपी लोकसभा सीटों के 80 प्रभारियों का किया ऐलान, सुभाष पाल को मिली लखनऊ की कमान, देखें लिस्ट