वेस्ट यूपी में सर्दी का सितम जारी, मेरठ में नैनीताल से ज्यादा ठंड

मेरठ। वेस्ट यूपी में लगातार सर्दी का सितम जारी है। वहीं मेरठ में भी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। रविवार को मेरठ में सर्दी नैनीताल से भी ज्यादा दिखी। सुबह से ही ठंड का असर रहा। बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बढ़ने से लोग छुट्टी के दिन घरों में ही कैद रहे। दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया, जबकि नैनीताल का रविवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी आगामी 48 घंटे तक राहत के आसार नहीं है। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी दो दिन मौसम ऐसे ही रहेगा, नौ जनवरी को बूंदाबांदी के बाद मौसम में बदलाव दिखेगा। फिलहाल दो दिन तक कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है।
ये भी पढे़ं- मेरठ: योगी के मंत्री को दी धमकी, सपा नेता की विवादित टिप्पणी पर FIR दर्ज