खीरी की बेटी सृष्टि बनी दिल्ली के दौलत राम कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर 

खीरी की बेटी सृष्टि बनी दिल्ली के दौलत राम कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचारः खीरी रोड स्थित सिसोदिया भवन निवासी सृष्टि सिंह का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध दौलत राम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। उनकी इस कामयाबी की खबर मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और बेटी की कामयाबी पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। 
खीरी रोड स्थित सिसोदिया भवन निवासी सरकारी ठेकेदार संजीव कुमार सिंह की बेटी सृष्टि सिंह की प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई खीरी में हुई। उन्होंने डान बास्को कालेज से 2014 में हाईस्कूल और पॉल इंटरनेशनल स्कूल से 2017 में कॉमर्स साइड से इंटरमीडिएट किया।

इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चली गई, जहां उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कालेज से 2020 में बीकॉम आनर्स में कालेज टॉप कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय मेन कैंपस से 2022 में एमकॉम की परीक्षा में कॉलेज टॉप करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।

पिछले वर्ष 2023 में दौलत राम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकली, तो सृष्टि सिंह ने किस्मत आजमाने के अंदाज में आवेदन कर दिया। साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद सेलेक्शन कमेटी द्वारा उनका चयन कॉमर्श विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर किया गया। सृष्टि सिंह ने बताया कि दौलत राम कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उन्होंने ज्वाइन करके शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: दुधवा के चिन्हित 10 में से चार गैंडे परिक्षेत्र से बाहर जंगल में छोड़े जाएंगे