KGMU : ट्रामा सेंटर में अव्यवस्था का युवक ने बनाया वीडियो, प्रशासन का दावा - बदनाम करने की हो रही कोशिश
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थित ट्रामा सेंटर में व्याप्त अव्यवस्था का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों की स्थिति को बताता हुआ देखा जा सकता है। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
युवक ने वीडियो बनाकर यह आरोप लगाया है कि ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों को कई घंटे बीत जाने के बाद भी इलाज नहीं दिया जा रहा है। आरोप यह भी है कि जब भर्ती मरीज के परिजन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में तैनात स्टाफ से गुहार लगाते हैं, तो उन्हें डांट कर भगा दिया जाता है। साथ ही ट्रामा सेंटर से बाहर कर दिए जाने की धमकी दी जाती है। वीडियो बनाते समय युवक ने मरीजों से भी बात की और यह साबित करने की कोशिश की है कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी मरीज को जरूरी इलाज मुहैया नहीं कराया गया है।
युवक ने यह वीडियो बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से ट्रामा सेंटर की व्यवस्था सुधारने की गुहार लगाई है। जिससे यहां आने वाले मरीजों को समय रहते इलाज मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके।
करीब 6 मिनट के इस वायरल वीडियो में युवक ट्रामा सेंटर के बाहर से लेकर अंदर तक की व्यवस्था की जानकारी देते हुए दिखाई पड़ रहा है। युवक ने वीडियो बनाते समय यह भी कहा है कि कोई उसे वीडियो बनाने से ना रोके।
वही इस मामले में ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने वायरल वीडियो को एक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा है कि इस वायरल वीडियो में कई मरीज ऐसे भी देखे जा सकते हैं , जिन्होंने इलाज दिए जाने की बात कही है, लेकिन युवक ने बड़ी सफाई से उन मरीजों की बात को अनदेखा कर दिया है। ट्रामा सेंटर प्रभारी ने कहा है कि यह वीडियो बनाकर ट्रामा सेंटर की व्यवस्था को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें -Video - लखनऊ में कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का हुआ समापन, प्रदेश अध्यक्ष समेत हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल