हल्द्वानी: सांप से डसवाने वाली माही को पकड़ने वाली पुलिस टीम सम्मानित

हल्द्वानी, अमृत विचार। देशभर में चर्चा का विषय बने अंकित चौहान हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की ओर से सम्मान मिला। शनिवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने 24 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों समेत चार पत्रकारों को सम्मानित किया।
हल्द्वानी कोतवाली सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में एसएसपी ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बता दें कि पिछले वर्ष जुलाई में अंकित की हत्या की गई थी। उसकी लाश कार में मिली थी और पहले उसे सिर्फ एक हादसा माना जा रहा था, लेकिन जांच में सामने आया कि अंकित की कथित प्रेमिका माही ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित को सांप से डसवा कर मार डाला था।
इस मामले का खुलासा करने के लिए एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह, तत्कालीन कोतवाल हरेंद्र चौधरी, मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता, थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक, एसआई बबीता, एसआई गर्जिया राजवीर नेगी, हेड कांस्टेबल इसरार नबी, कुंदन कुटियाल, त्रिलोक रौतेला, कांस्टेबल घनश्याम रौतेला, चंदन नेगी, अरूण राठौर, बंशीधर जोशी, ममता कंबोज, अनिल गिरी, भानु प्रताप और अशोक रावत को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा सराहनीय कार्य करने और घटित अपराधों के तुरंत खुलासे के लिए आयोग ने सीओ भवाली नितिन लोहनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन रावत और थानाध्यक्ष मुखानी प्रमोद पाठक को सम्मानित किया।