हैदराबाद ई-प्रिक्स 2024 रद्द करने पर बीआरएस ने की तेलंगाना सरकार की आलोचना 

हैदराबाद ई-प्रिक्स 2024 रद्द करने पर बीआरएस ने की तेलंगाना सरकार की आलोचना 

हैदराबाद। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने हैदराबाद ई-प्रिक्स को रद्द करने के फॉर्मूला-ई के फैसले को लेकर शनिवार को तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की आलोचना की। हैदराबाद ई-प्रिक्स 10 फरवरी को होनी थी। पिछली बीआरएस सरकार के दौरान आईटी एवं उद्योग मंत्री रहे रामाराव ने हैदराबाद ई-प्रिक्स को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उन्होंने कहा कि हैदराबाद ई-प्रिक्स जैसे आयोजन शहर और देश की छवि बेहतर बनाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा, ''यह वास्तव में कांग्रेस सरकार का एक खराब और प्रतिगामी फैसला है।'' रामा राव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, ''हैदराबाद ई-प्रिक्स जैसे आयोजन दुनिया भर में हमारे शहर और देश की छवि को बेहतर बनाने का काम करते हैं।

हमने भारत में पहली बार फॉर्मूला ई-प्रिक्स लाने के लिए बहुत प्रयास और समय लगाया था।'' फॉर्मूला-ई ने तेलंगाना की नयी सरकार पर अनुबंध के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए हैदराबाद ई-प्रिक्स को रद्द करने की घोषणा की है। भारत में दूसरी फॉर्मूला-ई रेस 10 फरवरी को आयोजित होने वाली थी। 

ये भी पढ़ें - तृणमूल कांग्रेस का बड़ा बयान- कांग्रेस के लिए ‘दिल खुला’ है, जरूरत पड़ी तो अकेले भी उतर सकते हैं चुनाव मैदान में

ताजा समाचार

पीलीभीत: जानिए एसपी की कमान में कैसे ढेर हुए खालिस्तानी आतंकी...एडीजी-आईजी भी पहुंचे मुठभेड़ वाली जगह
Pilibhit News: क्या था खालिस्तानी आतंकियों के जिले में छिपने का मकसद, कौन था मददगार?
सुनो, सुनो, सुनो गैंगस्टर मामले में नीलू का बचपन स्कूल कुर्क: कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह के भाई का है विद्यालय
अलीगढ़: चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलटी स्कूली बस, एक दर्जन बच्चे घायल
अभिनेता संजय मिश्रा बोले, योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार
लखीपुर खीरी: जानिए क्या है खालिस्तानी आतंकियों का खीरी से कनेक्शन...