मुरादाबाद: आजम खां के विरुद्ध अवमानना मामले में अब 19 को सुनवाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ अवमानना के मामले में शुक्रवार को अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण बहस नहीं हो सकी है। न्यायालय ने बहस के लिए अगली तारीख 19 जनवरी निर्धारित की है। यह प्रकरण छजलैट से जुड़ा है। आरोप है कि 2 जनवरी 2008 के दिन वाहन चेकिंग के दौरान पूर्व मंत्री आजम खां व उनके समर्थकों की छजलैट थाना पुलिस ने उनकी गाड़ी रुकवा ली थी।
जिसे लेकर जमकर बवाल हुआ था। इस मामले में आजम खां और इनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। करीब 15 साल पुराने इस मामले में आजम खां और अब्दुल्ला आजम को सजा सुनाई जा चुकी है।
कई बार समन जारी होने के बाद भी आजम खां कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे। तब उनके खिलाफ 2020 में एक और मुकदमा दर्ज किया गया था। विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि इस मुकदमे की सुनवाई लघुवाद न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में की जा रही है। उधर, अधिवक्ता अभिषेक कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को अत्यधिक ठंड होने के कारण साथी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : पति ने दिया धोखा तो बेंगलुरु से मिलक थाने पहुंची पत्नी