बरेली: गोकशी गैंग का भंडाफोड़, मुठभेड़ में एक गौ-तस्कर घायल, पांच गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार: थाना बारादरी पुलिस ने गोकशी कर छत पर पैकेट में मांस भरकर बेचने वाले कसाई टोला के कासिम उर्फ शानू को रविवार देर रात मुठभेड़ के दौरान टांग में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कासिम के दोस्त वसीम के भाई, बहन, पत्नी और मां को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस वसीम की तलाश कर रही है।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि 11 अप्रैल को कटरा चांद खां के वसीम कुरैशी के घर पर गोवंशीय पशु काटने की सूचना मिली थी। पुलिस ने छापा मारा तो सभी आरोपी भाग गए थे। सेटेलाइट चौकी प्रभारी गौरव अत्री ने वसीम समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस को रविवार की देर रात सूचना मिली कि कासिम उर्फ शानू स्कूटी से भरतौल रोड की तरफ जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शानू की निशानदेही पर मांस बेचने में मदद करने वाले वसीम की मां फूलवानो, बहन सना, भाई फईम और उसके दोस्त फैय्याज रहमान को ईसाइयों की पुलिया के पास से देर रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पर पहले से बारादरी और कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं। फईम कुरैशी पर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने, फय्याज कुरैशी पर गैंगस्टर एक्ट समेत चार मुकदमे, सना पर एक और फूलबानो पर चार मुकदमे दर्ज हैं।
एक और दो किलो का पैकेट तैयार करते थे
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वसीम का मूल घर शहामतगंज रोड पर है, जिसमें अक्सर ताला लगा रहता है। वसीम ने नया घर कटरा चांद खां में बना लिया है।
10 अप्रैल की रात में वसीम और उसके साथी गोवंशीय पशु का वध कर उसका मांस ले आये थे और घर पर मांस को छोटे-छोटे टुकड़े करके उसे एक-एक और दो-दो किलो ग्राम के पैकेट में भर रहे थे। यह काम वसीम की मां, बहन, भाई और पत्नी करती है, जबकि सप्लाई का काम गोवंशीय पशु काटने में सहयोगी फय्याज और अन्य व्यक्ति करते हैं।
मोहल्ला कटरा चांद खां स्थित घर पर गोकशी कर के मांस लाकर पैकिंग करने वाले एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों को सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है- मानुष पारीक, एसपी सिटी
ये भी पढ़ें- बरेली: नए वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आला हजरत की जमात रजा-ए-मुस्तफा