बरेली: नाबालिग के हाथ में मौत का स्टेयिरंग, कानून लागू होने के बाद भी शहर में फर्राटा भर रहे बाइक से नौनीहाल 

बरेली: नाबालिग के हाथ में मौत का स्टेयिरंग, कानून लागू होने के बाद भी शहर में फर्राटा भर रहे बाइक से नौनीहाल 

बरेली, अमृत विचार। युवा उम्र में जोखीम लेने का शौक, हवा में बाइक लहराने जैसै कारनामे और उसके बाद हादसे। हादसों को देखते हुए सरकार ने 18 साल के कम उम्र के बच्चों के वाहन चलाने पर रोक लगा दी है। उनका मौके पर चालान करने के साथ ही गाड़ी मालिक पर भी दोगुना जुर्माना डाला जाएगा। लेकिन उसके बाद भी शहर में कानून का मखौल उड़ाते नाबालिग बाइक से फर्राटा भर रहे हैं। उनके नादान हाथ में माता पिता ने मौत का स्टेयरिंग दे रखा है। 

बतातें चलें अभी हाल में कानून आया है कि 18वर्ष से कम उम्र के स्कूल-कॉलेज के छात्र अगर बाइक या स्कूटी चलाते पकड़े गए तो उन्हें दोहरा कानूनी दंड झेलना पड़ेगा। सबसे पहले उनकी बाइक पर ही पुलिस चालान काटेगी, फिर उसके अभिभावक या गाड़ी मालिक को भी दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके तहत स्कूल-कॉलेज या कोचिंग आदि से जुड़े मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करके खास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी सड़को पर टीन एजर्स बाइकों से फर्राटा भर रहे हैं। 

गार्जियन नहीं दे रहे कोई ध्यान
बतातें चलें नए नियम के तहत मौके पर ही 18 से कम आयु होने पर गाड़ी चला रहे नाबालिग का चालान करने के साथ ही गाड़ी मालिक पर भी दोगुना जुर्माना डाला जाएगा। उसके बाद भी वाहन मालिक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए दे रहे हैं। वह बच्चों के हाथ में गाड़ी की चाभी देकर कानून की धज्जिया उड़वा रहे हैं। 

हमने अभियान चला कर 18 से कम्र उम्र के बाइक चालकों के चालान किए है। आगे भी ऐसा होता रहेगा। वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। 
-शिवराज सिंह,एसपी ट्रैफिक बरेली

ये भी पढ़ें- बरेली: पूर्व ग्राम प्रधान के खेत मे मिले गोवंशों के अवशेष, FIR दर्ज

ताजा समाचार

24 अप्रैल : God of cricket कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज है जन्मदिन, जानिए आज हुई थी इत्तिहास में कौन-सी घटना 
लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज