बरेली: पूर्व ग्राम प्रधान के खेत मे मिले गोवंशों के अवशेष, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली,अमृत विचार। फरीदपुर में पूर्व ग्राम प्रधान के खेत में कई गोवंशों के सिर और अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठनों ने घटना को लेकर जमकर हंगामा काटा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना कर अवशेषों को जमीन में दफनाने के बाद अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

बता दें, शुक्रवार की सुबह थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम नौगवा में ग्रामीणों ने देखा कि पूर्व प्रधान वीरपाल यादव के खेत में कई गोवंशों के सिर और अवशेष पड़े हैं। खेत में पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीण ने इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को दी। हिंदू संगठनों ने वहां पहुंचकर काफी हंगामा कर विरोध जताया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशुओं के अवशेष को दफनाने के बाद अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, एक तमंचा बरामद

संबंधित समाचार