खटीमा: जफरपुर के ग्राम-लंबाखेड़ा में भाखड़ा नदी में सड़ी गली लाश दिखने से मची सनसनी

खटीमा: जफरपुर के ग्राम-लंबाखेड़ा में भाखड़ा नदी में सड़ी गली लाश दिखने से मची सनसनी

खटीमा, अमृत विचार। जफरपुर के ग्राम-लंबाखेड़ा में भाखड़ा नदी में एक सड़ी गली लाश दिखने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एक किसान ने अपने खेत के पास भाखड़ा नदी में एक शव को तैरते हुए देखा, उसके द्वारा इसकी सूचना गांव में देने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
 
सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली से पहुंचे एसआई अशोक कुमार ने नदी से शब को बाहर निकलवाया। शव काफी बुरी तरह सड़ चुका था। उन्होंने ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करवाई। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।