वाराणसी: कोर्ट ने एएसआई को 19 जनवरी को रिपोर्ट पेश करने का दिया आदेश
On

वाराणसी। ज्ञानवापी में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट अब 19 जनवरी तक सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश की जाएगी। कोर्ट ने एएसआई की तरफ से ज्ञानवापी के हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 19 जनवरी तक का दिया वक्त दिया है।
बता दें कि जिला जज की अदालत में दाखिल हुई ASI सर्वे की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने को लेकर हो रही सुनवाई के दौरान बुधवार को ASI ने 4 सप्ताह तक रिपोर्ट को सार्वजनिक न करने का कोर्ट से आह्वान किया था। ASI ने हाई कोर्ट में विजय शंकर रस्तोगी के केस में सर्वे रिपोर्ट पेश करने के आदेश का हवाला दिया था। गौरतलब है कि एएसआई की सर्वे रिपोर्ट में क्या है इसका पूरे देशवासियों को बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर: जिलाधिकारी ने 58 प्रशिक्षितों को वितरित किया नियुक्ति पत्र