सुलतानपुर: प्रधान प्रतिनिधि ने रोजगार सेवक को पीटा, केस दर्ज 

फर्जी कार्य करने से मना करना रोजगार सेवक को पड़ा महंगा 

सुलतानपुर: प्रधान प्रतिनिधि ने रोजगार सेवक को पीटा, केस दर्ज 

सुलतानपुर। बंधुआकला थाना क्षेत्र के दाउदपुर ग्राम सभा में तैनात रोजगार सेवक की पिटाई का मामला सामने आया है। रोजगार सेवक का आरोप है कि फर्जी कार्य करने से मना करने पर उसकी प्रधान प्रतिनिधि ने पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

गुरुवार को बंधुआकला थाना क्षेत्र दाउदपुर निवासी रोजगार सेवक संजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि अनावश्यक दबाब बनाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गलत कार्य कराना चाहते थे। मना करने पर गुरुवार को प्रधान प्रतिनिधि इमरान, तौहीद व मुकशीद ने उसकी पिटाई कर दी। उन लोगों ने कहा कि अगर उनकी मंशानुरूप कार्य नहीं करेंगे तो जान से मार देंगे। 

थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: शिक्षा पर सरकार नहीं खर्च पा रही पर्याप्त धन: माता प्रसाद पाण्डेय