बहराइच: बिल्ली ने घर में सो रहे बालक को नोंचकर किया घायल, हड़कंप

बहराइच: बिल्ली ने घर में सो रहे बालक को नोंचकर किया घायल, हड़कंप

बहराइच, अमृत विचार। जिले में एक परिवार की लापरवाही से चार माह का बच्चा जिंदगी मौत से जूझ रहा है। जनपद में मुड़िया डीह गांव निवासी एक ग्रामीण के घर के कमरे में सो रहे चार माह के बालक पर बिल्ली ने हमला कर घायल कर दिया। बालक के रोने चीखने पर घबराए परिजन दौड़े। बालक को निजी अस्पताल से बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां भी इलाज के दौरान सेहत में सुधार न होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

जरवल रोड थाने के मुड़िया डीह निवासी सतेंद्र का 4 माह का बेटा रितिक बुधवार शाम घर मे सो रहा था। उसकी मां प्रीति कमरे के बाहर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक मासूम के रोने की आवाज़ सुनाई दी। जैसे ही परिजन घर मे दौड़े मासूम को खून से लथपथ देख परिजनों में चीख पुकार मच गई।

मां प्रीति ने बताया कि मासूम पर सोते समय बिल्ली ने उसे नोच नोच कर घायल कर दिया था। जिससे वह खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था। घायल होने की वजह से पीड़ा से बेतहाशा रो रहा था। परिजनों ने आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख मासूम को शहर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।वहां भी डॉक्टर ने इलाज के बाद हालत में सुधार न होता देख उसे लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें: कौशांबी: संवेदनहीनता की हद!, गोशाला में तीन गोवंशों की ठंड से तड़पकर हो गई मौत, अधिकारियों को नहीं लगी भनक, हड़कंप