कासगंज: दो पक्षों में संघर्ष की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर को लगी गोली, मची अफरा-तफरी

कासगंज: दो पक्षों में संघर्ष की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर को लगी गोली, मची अफरा-तफरी

कासगंज, अमृत विचार। थाना सिकन्दर पुर वैश्य के गांव नगला नरसर में दो पक्षों में पशुओं को लेकर हुए संघर्ष में गोली लगने से मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है।

गांव नगला नरसर में बुधबार की देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया मामला बड़ा तो मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्ष के लोग इकट्ठे हुए तो जमकर मारपीट हुई। इस दौरान फायरिंग भी की गई। घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस के सामने भी फायरिंग होती रही। फायरिंग में गोली इंस्पेक्टर के जा लगी। जिससे वह घायल हो गए। इंस्पेक्टर के गोली लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिसकर्मी घायल इंस्पेक्टर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी। इंस्पेक्टर को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है।

एसपी ने किया मौके का निरीक्षण
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सौरभ दिक्सित में मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है। ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की है। सूचना पर पटियाली के सीओ भी मौके पर पहुंच गए थे।

गांव नगला नरसर में दो पक्षों में झगड़े की जानकारी थाना पुलिस को मिली थी। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। वहां फायरिंग हो रही थी। गोली लगने से इंस्पेक्टर घायल हुए है।-एसपी

कई लोगों को पुलिस ने लिया है हिरासत में
चर्चा है कि फायरिंग के आरोपितों में से कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। लेकिन पुलिस ने किसी को भी हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की है।

ये भी पढे़ं- 30 घंटे की हड़ताल से कासगंज डिपो को हुआ 20 लाख रुपये का घाटा