कौशांबी: रेलवे के उपरगामी पुल निर्माण में बाधा बने कई मकानों को सेतु निगम ने ढहाया, हड़कंप

कौशाम्बी। रेलवे के ऊपरगामी बन रहे पुल पर अवरोध बने कई मकानों को बुधवार को सेतु निगम अधिकारियो ने तहसील प्रशासन के सहयोग से बुल्डोजर से ढहा दिया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने विरोध भी किया लेकिन मौजूद पुलिस फोर्स के आगे किसी की नहीं चल सकी।
जिले के सिराथू तहसील अन्तर्गत बम्हरौली गांव में राजस्व टीम और कई थाने पुलिस प्रशासन ने पुल निर्माण में अड़चन बने मकानों को जमीदोज करा दिया है। मालूम हो कि गांव में वर्षों से बन रहे रेलवे उपरगामी पुल के आसपास दर्जनों मकान बने थे। जो पुल मे बाधा बन रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक उनको पहले ही नोटिस दिया गया था।
काफी समय से रेलवे ऊपरगामी पुल का निर्माण चल रहा है। नॉइस देने के बाद भी मकानो को खाली नहीं किया गया था। जिसके बाद पुल निर्माण में बाधा बने कई घर गिराया गया है। ध्वस्तीकरण के दौरान कोखराज पुलिस प्रशासन एवं राजस्व टीम मौजूद रहे हैं।
इस मामले में सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित मिश्रा ने बताया कि जिन लोगों का मकान तहसील प्रशासन के मौजूदगी में ध्वस्त किया गया है उन सब का मुआवजा बना हुआ है। सीएलओ ऑफिस में मुआवजा बनकर तैयार है। कार्य में काफी दिनों से विलंब हो रहा था, इसलिए तहसील प्रशासन की मौजूदगी में मकान को ध्वस्त कराया गया है।
यह भी पढ़ें: सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाइयों के लिए यूपी होगा सबसे अनुकूल राज्य: सीएम योगी