कासगंज: अपने साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं को छिपाए नहीं, परिवार, पुलिस से करें साझा

कासगंज: अपने साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं को छिपाए नहीं, परिवार, पुलिस से करें साझा

कासगंज, अमृत विचार: महिलाओं को सुरक्ष और उनके अधिकारों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से पुलिस एवं यूनीसेफ की टीम द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत बुधवार को जागृति टीम ने विद्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जनजागरण किया। चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

जागृति टीमों ने थाना ढोलना क्षेत्र के छदामी इंटर कॉलेज, सोरों कोतवाली क्षेत्र के कुमारी उर्मिला अग्निहोत्री कन्या इंटर कॉलेज, रमा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर, श्रीमती जयदेवी बघेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरों, मां भगवती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरों एवं गंजडुंडवारा के वार्ड नंबर नौ, वार्ड नंबर 12, सिढ़पुरा के हरिचंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव बरौना, पटियाली के दयानंद इंटर कॉलेज, चौधरी सुरेश सिंह इंटर कॉलेज में जन जागरूकता कार्यक्रम किए।

महिलओं को बताया गया कि सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए डायल 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना  की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें- कासगंज: युवक ने पुलिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, निर्माण कार्य रोके जाने से था नाराज