रुद्रपुर: गोली मारने से पहले समीर ने पत्नी को की थी वीडियो कॉल

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में समीर आत्महत्या गोली कांड प्रकरण में पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि युवक ने खुद को गोली मारने से पहले अपनी पत्नी को वीडियो कॉल की थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार की दोपहर को समीर अधिकारी ने छत पर जाकर 315 बोर के तमंचे से सिर पर गोली मारकर आत्महत्या की थी। जब पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया उस समय तमंचा जमीन पर पड़ा हुआ था और तमंचे में प्रयोग युक्त कारतूस भी लगा हुआ था। इसके अलावा जब पुलिस ने मृतक के मोबाइल की पड़ताल की तो पाया कि गोली मारने से पहले युवक ने मायके गई पत्नी को वीडियो कॉल की थी और व्हाट्सएप पर कुछ संदेश भी लिखकर भेजे थे।
जिसका पुलिस ने स्क्रीन शॉट लेकर साक्ष्यों में शामिल कर लिया है। दरोगा धीरज टम्टा ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल में मिले संदेशों को प्राप्त किया। इसके अलावा पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है। साथ ही मृतक के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी और आत्महत्या के कारणों को जानने का प्रयास किया जाएगा।